By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

पाकिस्तान की इस जगह को कहा जाता है 'मिनी बिहार', जानें क्या है कारण

पाकिस्तान और भारत एक दूसरे से अलग होने के बाद भी एक दूसरे से जुड़े हुए हैं।

पाकिस्तान

दोनों देशों की संस्कृति, रिवाज और परंपराओं में इस बात की झलक देखने को मिलती है।

देशों की संस्कृति

पाकिस्तान में एक जगह ऐसी भी है जिसे मिनी बिहार के नाम से जाना जाता है।

मिनी बिहार

इस जगह पर बिहार की परंपराएं और स्वाद को जिंदा रखा गया है।

बिहारी परंपरा

पाकिस्तान के कराची शहर में मौजूद ओरंगी के बारे में कहा जाता है कि यह पटना या दानापुर जैसा दिखता है।

जगह का नाम

पाकिस्तान के इस मिनी बिहार में खाने के लिए दाल कचौरी मिलती है जो काफी फेमस है।

दाल कचौरी

यहां की सड़कों पर बिहारी कबाब, गोश्त पुलाव भी मिलता है जो बिहरा की खास डिश है।

खास डिश

इस जगह पर लोगों के बोलने का अंदाज भी बिहारी जैसा है जिसकी वजह से यहां बिहार जैसा महसूस होता है।

बिहारी अंदाज

भारत का 1 रुपए इन देशों में है 100 रुपए के बराबर