By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में धमदाहा सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो सकता है।
All Source: Freepik
पूर्णिया जिले के पश्चिम में बसा धमदाहा क्षेत्र बिहार की राजनीति का अहम हिस्सा है।
धमदाहा की अर्थव्यवस्था पूरी तरह कृषि पर निर्भर है जहां बाढ़ की समस्या रहती है।
यह ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र है जो लंबे समय से जनता दल का गढ़ रही है।
लेसी सिंह इस सीट पर अब तक कुल जदयू टिकट पर पांच बार जीत दर्ज कर चुकी हैं।
धमदाहा सीट पर अब तक कुल 16 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं।
अब तक धमदाहा सीट पर कांग्रेस 6 बार, जेडीयू 5 बार, जनता पार्टी 2 और राजद 1 बार जीत चुकी है।
साल 2000 से ही धमदाहा सीट पर जदयू ने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है।