By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
केरल राज्य प्राकृतिक सौंदर्य के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षा के लिए जाना जाता है।
All Source:Freepik
जनगणना 2011 के अनुसार केरल की साक्षरता दर 94 प्रतिशत है।
केरल देश के सबसे पढ़े लिखे राज्यों में गिना जाता है।
केरल के अधिकतर जिले साक्षरता के मामले में काफी आगे हैं।
केरल में साक्षरता दर लगभग 94% है, जो भारत में सबसे अधिक है।
इस राज्य के सबसे साक्षर जिले कोट्टयम है, जहां साक्षरता दर 97.21% है।
वहीं केरल का सबसे कम साक्षर जिला वायनाड है।
वायनाड में साक्षरता दर 89.03 है जो इस राज्य में सबसे कम है।