By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
चीन की सबसे लंबी नदी का नाम यांग्त्जी है जिसे चेन जियांग भी कहते हैं।
All Source: Freepik
यह नदी तिब्बत के पठार से निकलकर पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है।
चीन की ही नहीं बल्कि यह नदी एशिया की सबसे लंबी नदी है।
यांग्त्जी नदी की लंबाई करीब 63000 किमी है और यह दुनिया की तीसरी सबसे लंबी नदी है।
यांग्त्जी नदी का उद्गम तिब्बत के पठार से शुरू होकर पूर्वी चीन सागर की ओर बहती है।
यांग्त्जी नदी पर थ्री गोरजेस डैम बना है जो 2006 में बनाया गया था।
इस नदी का का योगदान चीन के विकास में काफी महत्वपूर्ण रहा है।
बारिश के समय में इस नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है और खतरनाक हो सकता है।