भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है यह हिल स्टेशन, बना लें घूमने का प्लान
Written By
: Preeti Sharma
Source
: Freepik
स्कॉटलैंड बहुत ही सुंदर जगह है जिसके बारे में लोगों ने अक्सर सुना होगा। लेकिन यह जगह ज्यादातर लोगों की पहुंच से दूर है।
स्कॉटलैंड
लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है।
भारत का स्कॉटलैंड
खूबसूरती में स्कॉटलैंड को बराबर की टक्कर देने वाली यह जगह कर्नाटक में मौजूद है जो पर्यटकों की फेवरेट है।
खूबसूरती में टक्कर
इस जगह का नाम कूर्ग है जिसे भारत का स्कॉटलैंड कहा जाता है। यहां पर हरियाली, ऊंचे पहाड़ आपका मन जीत लेंगे।
क्या है नाम
गर्मियों में सुकून और शानदार पल बिताने के लिए इस जगह पर घूमने का प्लान किया जा सकता है। परिवार या दोस्तों के साथ यह जगह मजेदार रहेगी।
घूमने का प्लान
कूर्ग हरे भरे जंगल, झरने और कॉफी बागानों से घिरा हुआ है। नेचर लवर्स के लिए यह जगह स्वर्ग से कम नहीं है।
स्वर्ग से नजारे
कम भीड़ भाड़ वाली जगह पर ट्रिप प्लान करने की सोच रहे हैं तो यह जगह बेस्ट रहेगी। गर्मियों में यहां शांति से घूमा जा सकता है।
शांति के पल
इसके अलावा कूर्ग में ट्रेकिंग, रिवर राफ्टिंग, कैंपिंग और स्थानीय संस्कृति का मजा ले सकते हैं।
एडवेंचर एक्टिविटी
अनन्या पांडे से सुहाना खान तक जानें कितने पढ़े हैं Starkids