बालों में यूज करें इस तरह के हेयर मास्क

27 Aug 2025

By: Simran Singh

NavBharat Live Desk

ड्राई और डैमेज्ड बालों को गहराई से पोषण देता है।

All Source: Freepik

नारियल तेल और एलोवेरा मास्क

प्रोटीन से भरपूर, टूटते और झड़ते बालों को मजबूत बनाता है।

अंडा और दही मास्क

डैंड्रफ कम करने और हेयर ग्रोथ बढ़ाने में मददगार।

मेथी दाना मास्क

फ्रिज़ी और रूखे बालों को स्मूद व शाइनी बनाता है।

केला और शहद मास्क

स्कैल्प को डिटॉक्स करता है और हेयर फॉल रोकने में असरदार।

ग्रीन टी और एलोवेरा मास्क

नैचुरल कंडीशनिंग के साथ-साथ स्कैल्प हेल्थ सुधारता है।

हिना और दही मास्क

बालों की ग्रोथ तेज़ करता है और पतले बालों को घना बनाता है।

प्याज़ का रस और नारियल तेल मास्क 

डीप कंडीशनिंग देकर बालों में नेचुरल शाइन लाता है।

अवोकाडो और ऑलिव ऑयल मास्क

पारंपरिक हर्बल टॉनिक, जो जड़ों को मजबूत और बालों को हेल्दी बनाता है।

शिकाकाई, आंवला और रीठा मास्क

क्या है देशों की पूरी दुनिया में पहचान?