By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
उत्तर प्रदेश का एक जिला ऐसा है जिसे सिटी ऑफ हनी कहते हैं।
All Source: Freepik
यह जिला शहद उत्पादन में सबसे पहले नंबर पर आता है।
यही कारण है कि सहारनपुर को शहद का शहर भी कहते हैं।
यह जगह मधुमक्खी के पालन के लिए आदर्श है जिसकी वजह से यहां पूरे साल शहद होता है।
इस जिले में हर साल 8000 से 100000 क्विंटल शहर का उत्पादन होता है।
सहारनपुर शहद ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, नेपाल और मध्य पूर्व देशों को भी एक्सपोर्ट करता है।
सहारनपुर में शहद की कई किस्में मिलती हैं जिसका अपना अलग स्वाद है।
इस जगह शहद की कीमत शुद्धता और किस्म पर निर्भर करती है।