By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

डायनासोर से भी पहले धरती पर पैदा हुआ था ये जीव

धरती पर आज के समय में कई तरह के जानवर देखने को मिलते हैं। हालांकि कुछ जीव ऐसे भी हैं जो विलुप्त हो चुके हैं।

विलुप्त जानवर

लेकिन कई बार हमारे मन में यह ख्याल आता है कि धरती पर सबसे पहला जीव कौन सा आया था।

धरती पर सबसे पुराने जीव

कई लोगों का मानना है कि सबसे पहले डायनासोर आए थे। लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक यह सच नहीं है।

कौन आया पहले

धरती पर सबसे पहला जानवर समुद्र में रहने वाला कॉम्ब जेली है जो डायनासोर से भी पहले पैदा हुआ था।

समुद्र में रहने वाले

माना जाता है कि यह जानवर धरती पर करीब 575 मिलियन साल पहले आए थे।

कब आए

कॉम्ब जैसी फिश का वैज्ञानिक नाम टेनोफोरा है जो समुद्र में आज भी पाया जाता है।

वैज्ञानिक नाम

यह जीव बहुत ही सुंदर और अंडाकार का होता है जो समुद्र की सतह से करीब 4 मील नीचे तक चले जाते हैं।

सुंदर जीव

गोवा के पास इन खूबसूरत हिल स्टेशन के करें दीदार