By: Deepika Pal
NavBharat Live Desk
हर साल 3 जून को साइकिल के प्रति उपयोगिता दर्शाने के लिए दिन मनाया जाता है।
All Source:Freepik
इस देश को साइकिलों वाला देश करते है। यहां कही जाने के लिए बाइक या कार से ज्यादा साइकिल को तरजीह देते हैं।
यहां 62 प्रतिशत लोग लंबी दूरी के लिए भी साइकिल का ही इस्तेमाल करते हैं। साइकिल सवारों के लिए ट्रैक बनाए गए है।
उत्तरी सांता क्लारा काउंटी में मौजूद गूगल के ऑफिस में हजारों साइकिल और ई-बाइक्स यहां काम करने वाले लोगों के लिए रखी है।
बताया जाता है कि, साइकिल को अपना नाम साइकिल वर्ष 1860 में फ्रांस मिला।
न्यूजीलैंड की टेक कंपनी मैंटा ने एक साइकिल बनायी है जो पानी पर चलती है। इसका वजन सिर्फ 20 किलो है।
ब्रिटेन में पारावेलो नाम की एक ऐसी दो पहिया साइकिल बनी है, जो झटपट एयरक्राफ्ट में बदल जाती है।
दुनियाभर में साइकिल चलाने वालों की संख्या 3 गुना बढ़ जाये तो एक्सीडेंट की संख्या कम हो जाएगी।