By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
आज के समय में मोबाइल फोन और इंटरनेट एक जरूरत बन गई है।
All Source: Freepik
बिना इंटरनेट के ऑफिस, स्कूल या रोज के काम भी हम नहीं कर पाते हैं।
दुनिया में सबसे महंगा डाटा फॉकलैंड आइसलैंड में है जहां 1 जीबी डाटा 3340 रुपए का है।
कोलंबिया, बांग्लादेश, मलेशिया, इंडोनेशिया, चीन, ब्राजील में भी डाटा महंगा है।
वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के अनुसार दुनिया में सबसे सस्ता इंटरनेट इजरायल में मिलता है।
इजरायल में करीब 1 जीबी डाटा 1.66 रुपए का है। कीमत के अनुसार यह सबसे सस्ता है।
वहीं इटली, पाकिस्तान, फ्रांस जैसे देशों में भी डाटा की कीमत कम है।
भारत में फिलहाल 1 जीबी डाटा की कीमत करीब 20 या 30 रुपए के आसपास है।