By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
धरती पर जंगल या पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है।
All Source: Instagram
लेकिन क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसा देश है जहां कोई जंगल नहीं है।
मध्य पूर्व में बसा छोटा सा देश है जो अपने विशाल तेल और नेचुरल गैस भंडार के जाना जाता है।
इस देश का नाम कतर है जहां आपको दूर दूर तक एक भी जंगल नहीं दिखेंगे।
इस देश की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यहां वनस्पति पनप नहीं पाते।
कतर का मौसम शुष्क है और यहां बारिश भी बहुत कम होती है।
कहा जाता है कि ऑयल और गैस के उत्पादन की वजह से जमीन का उपयोग होने से जंगल खत्म हो गए।
हालांकि जंगल नहीं होने के बाद भी कतर पर्यटन के मामले में तेजी से बढ़ता देश है।