By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
दुनिया की सबसे कीमती वस्तुओं में हीरे का नाम सबसे पहले आता है।
All Source: Freepik
बचपन से ही हम सब कोहिनूर हीरे की कहानियों को सुनते आ रहे हैं।
लेकिन बहुत कम लोग यह जानते होंगे कि सबसे पहले हीरा कहां खोजा गया।
हीरा एक ऐसा मेटल है जो धरती की काफी गहराई में पाया जाता है।
इसकी कटिंग और पॉलिशिंग का काम बहुत मुश्किल भरा होता है।
हीरे की सबसे पहले खुदाई कहां और नहीं बल्कि भारत में ही हुई थी।
जानकारी के अनुसार साल 1896 में भारत दुनियाभर में हीरे का एकमात्र स्रोत था।
भारत के गोलकोंडा के हीरों की खदान दुनिया में बहुत फेमस है।