By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

भगवान शिव के त्रिशूल पर टिका है ये शहर

भारत का खूबसूरत शहर काशी अपने इतिहास, परंपरा और ऐतिहासिक चीजों के लिए प्रसिद्ध है।

काशी

काशी को भगवान शिव की नगरी कहा जाता है। इस शहर को आध्यात्म की राजधानी भी कहा जाता है।

शिव की नगरी

काशी को बनारस और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में इसे वाराणसी कहा जाता है।

काशी के अन्य नाम

काशी को भगवान शिव और पार्वती का घर माना जाता है। यह दुनिया का सबसे पुराना शहर है।

भगवान का घर

हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है कि काशी तीनों लोकों की सबसे खूबसूरत नगरी है जो भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी है।

खूबसूरत शहर

कहा जाता है कि त्रिशूल पर टिके होने की वजह से काशी जमीन पर नहीं बल्कि उससे ऊपर है।

त्रिशूल पर टिका है शहर

कहा जाता है कि यहां पर मौजूद ज्योतिर्लिंग कभी भी लुप्त नहीं होता है।

ज्योतिर्लिंग

माना जाता है कि इस शहर में भगवान शिव की पूजा करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिलती है।

पापों से मुक्ति

2025 में इन जगहों पर जाने से पहले ध्यान रखें ये बातें