भारत का खूबसूरत शहर काशी अपने इतिहास, परंपरा और ऐतिहासिक चीजों के लिए प्रसिद्ध है।
काशी को भगवान शिव की नगरी कहा जाता है। इस शहर को आध्यात्म की राजधानी भी कहा जाता है।
काशी को बनारस और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है। वर्तमान में इसे वाराणसी कहा जाता है।
काशी को भगवान शिव और पार्वती का घर माना जाता है। यह दुनिया का सबसे पुराना शहर है।
हिंदू धर्म के अनुसार माना जाता है कि काशी तीनों लोकों की सबसे खूबसूरत नगरी है जो भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी है।
कहा जाता है कि त्रिशूल पर टिके होने की वजह से काशी जमीन पर नहीं बल्कि उससे ऊपर है।
कहा जाता है कि यहां पर मौजूद ज्योतिर्लिंग कभी भी लुप्त नहीं होता है।
माना जाता है कि इस शहर में भगवान शिव की पूजा करने से हर तरह के पापों से मुक्ति मिलती है।