By - Preeti Sharma

Image Source: Freepik

भारत की इस जगह

को कहा जाता है 'मोतियों का शहर'

भारत का एक शहर ऐसा भी है जिसे मोतियों के शहर के नाम से जाना जाता है।

मोतियों का शहर

भारत के इस शहर के बारे में तो सभी लोग जानते हैं लेकिन इसके बारे में शायद ही जानकारी हो।

नहीं जानते होंगे

भारत के इस शहर का नाम हैदराबाद है जिसे निजामों के शहर के अलावा मोतियों का शहर भी कहते हैं।

नाम

हैदराबाद को मोतियों का शहर इस वजह से कहा जाता है क्योंकि यहां पर मोतियों का अच्छा कारोबार होता है।

कारण

हैदराबाद से दुनिया भर में मोतियों और हीरों की सप्लाई की जाती है।

दुनियाभर में सप्लाई

हैदराबाद के मोतियों की एक खास बात है कि यह बहुत ही सख्त होते हैं।

खासियत

हैदराबाद शहर का पुराना नाम भाग्यनगरम हुआ करता था। जिसे 1591 मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने बसाया था।

पुराना नाम

बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस ने किया है तीनों 'खान' के साथ काम