By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
दुनिया में पक्षियों की कई ऐसी प्रजाति है जिनके बारे में जानकर कोई भी हैरान रह जाएगा।
All Source:Meta AI
कुछ पक्षी उड़ने में माहिर होते हैं कई हवा में सोने के लिए भी प्रसिद्ध हैं।
हवा में उड़ाने के दौरान कुछ पक्षी झपकी लेते हैं और खुद को नेविगेट भी करते हैं।
यह पक्षी समुद्र के ऊपर उड़ते समय झपकी लेते हैं लेकिन उनका दिमाग एक्टिव रहता है।
इन पक्षियों में क्षमता होती है कि वह आसमान में ऊपर नींद ले सकते हैं।
अल्पाइन स्विफ्ट पक्षी करीब 200 दिनों तक हवा में उड़ सकते हैं।
यह समुद्र के ऊपर उड़ते हैं और उसी दौरान अपनी नींद भी पूरी कर सकते हैं।
इनके अलावा सैंडपाइपर भी अपनी उड़ानों के दौरान झपकी ले लेते हैं।