By - Preeti Sharma Image Source: Instagram
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान की टीम रविवार यानी 23 फरवरी को आमने सामने होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। जिसके बाद सबकी नजरें पाकिस्तान के मैच पर टिकी हैं।
इससे पहले हुई भारत बनाम पाकिस्तान मैच में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज सलमान बट्ट हैं जिन्होंने 5 शतक जड़े।
वहीं लिस्ट में सचिन तेंदुलकर का नाम है जिन्होंने 69 मैचों में 67 पारियों में 5 शतक लगाए हैं।
पाकिस्तान के ऑलराउंडर शोएब मलिक ने भारत के खिलाफ 42 मैचों में 4 शतक लगाए हैं।
इसके अलावा सईद अनवर और इंजमाम उल हक ने 4-4 शतक लगाए हैं।
नासिर जमशेद, जहीर अब्बास, विराट कोहली, जावेद मियांदाद और यूनुस खान ने 3-3 शतक लगाए हैं।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच में सबसे ज्यादा वनडे मैचों में शतक रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, नवजोत सिंह सिद्धू, वीरेंद्र सहवाग ने लगाए हैं।