दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रोन जो दुश्मन को चटा सकते हैं धूल

11th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष में बार-बार ड्रोन का जिक्र किया जा रहा है।कई शहरों को निशाना बनाया गया।

ड्रोन हमले

Image Source: Freepik

ऐसे में हम आपको दुनिया के सबसे खतरनाक ड्रोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो तबाही मचाने में माहिर हैं।

खतरनाक ड्रोन

Image Source: Freepik

अमेरिका का यह शिकारी ड्रोन देखने में मामूली है लेकिन इसके मारने की क्षमता जबरदस्त है।

MQ-9 रीपर

Image Source: Freepik

ईरान का मुहाजिर-6 एक जासूसी और हमलावर ड्रोन है। यह निगरानी के साथ-साथ मिसाइलें भी दाग सकता है।

मुहाजिर -6

Image Source: Freepik

तुर्का का यह ड्रोन दुनियाभर में अपने सटीक हमले के लिए जाना जाता है। यह लगातार 27 घंटे उड़ान भर सकता है।

Bayraktar TB2

Image Source: Freepik

अमेरिका का यह ड्रोन मिसाइल और ड्रोन का मिला जुला रूप है। यह इंसानों को भी टारगेट कर सकता है।

स्विचब्लेड

Image Source: Freepik

रूस का जाला लांसैट उड़ते फिरते बम की तरह काम करता है। यह कैमरे से टारगेट को पहचानकर उसको निशाना बनाता है।

जाला लांसैट

Image Source: Freepik