By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
दुनिया में सबसे जहरीला जानवर सांप के जहर का काट मिलना मुश्किल है।
All Source: Freepik
कई सांप ऐसे हैं जो अगर किसी को डस ले तो उसका काम तमाम हो जाता है।
लेकिन एक रिसर्च के मुताबिक एक जानवर के आंसू सांपों के जहर का इलाज कर सकते हैं।
यह जानवर रेगिस्तान में पाए जाते हैं जिसका नाम ऊंट है।
दरअसल ऊंट के आंसुओं से 26 तरह के सांपों के जहर का इलाज किया जा सकता है।
बीकानेर स्थित नेशनल रिसर्च सेंटर ऑन कैमल ने यह स्टडी की है।
जिसमें पाया गया है कि ऊंट के आंसू दुनिया में पाए जाने वाले किसी भी जानवर के आंसुओं से महंगे हैं।
ऊंट के आंसुओं में एंटीबॉडी होता है जो स्नेक बाइट का इलाज कर सकते हैं।