By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
दिल्ली में भारत के हर हिस्से लोग घूमने के लिए आते हैं।
All Source:Freepik
शाम के समय यहां पर कुछ बेहतरीन जगहों पर घूमने जा सकते हैं।
शाम के समय लाल किले पर घूमने के लिए एक बार जरूर जाएं।
अक्षरधाम घूमने का सबसे अच्छा समय शाम का है। इस समय यहां का नजारा खूबसूरत होता है।
दिल्ली में स्थित प्रमुख और ऐतिहासिक मस्जिद को शाम में एक्सप्लोर करें।
दिल्ली की सबसे फेवरेट जगह सीपी पर घूमने के लिए शाम का समय बेस्ट है।
शॉपिंग या घूमने के लिए चांदनी चौक घूमने का भी प्लान कर सकते हैं।
शाम के समय इंडिया गेट की लाइट जल जाती है जिससे यह और भी सुंदर लगता है।