By - shiwani mishra
Image Source: Freepik
चाय यहां स्थानीय जीवन और संस्कृति में समाहित है. डच व्यापारि ने 17वीं शताब्दी में बड़ी मात्रा में चाय को यूरोप में लाना शुरू किया.
जायका भी अनोखा. जो अपने यहां की चाय की तमाम परंपराओं को संजोए हुए है.
लोगों ऐसा मानते हैं कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा चाय के शौकीन भारत में ही पाए जाते हैं. यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं.
दुनिया में सबसे ज्यादा चाय पीने वालों की बात आती है तो सूची में पहला स्थान भारत का नहीं बल्कि चाय पीने वालों में पहला स्थान तुर्की का आता है.
दूसरे नंबर पर केन्या का नाम आता है. यहां 87 प्रतिशत लोग रोजाना चाय पीते हैं और 83 फीसदी लोग चाय के शौकीन हैं.।
वहीं चाय के शौकीनों में तीसरे नंबर पर मोरक्को का नाम आता है, यहां की 79 फीसदी जनता चाय पीना पसंद करती है.
इस सूची में भारत का नाम चौथे नंबर पर आता है. हमारे देश में भले ही चाय बड़ी पॉपुलर हो, लेकिन देश की 70 फीसदी जनता ही चाय पीती है