हाइब्रिड आतंकी आम नागरिकों की तरह ही इलाके में रहते हैं।

By - shiwani mishra

Image Source: Instagram

हाइब्रिड आतंकी 

चोरी-छिपे आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होते हैं या आतंकियों की सहायता करते हैं। इन्हें पहचानना मुश्किल हो जाता है।

आतंकवादी गतिविधि

किसी भी हादसे को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये है कि आतंकी यहां तक कैसे पहुंचे।

सबसे बड़ा सवाल

यासी से 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीर पंजाल में आतंकियों का अड्डा है।

पीर पंजाल

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकियों ने जम्मू घाटी छोड़ पीर पंजाल को अपना ठिकाना बनाया ।

अनुच्छेद 370 

वैष्णो मंदिर की चढ़ाई कटरा से शुरू होती है, जिस पर श्रद्धालु पैदल ही जाते हैं। नेशनल हाईवे 144 कटरा से होकर गुजरता है।

वैष्णो मंदिर

नेशनल हाईवे 144 पर रियासी, राजौरी और आखिर में पूंछ जिला पड़ता है इसी बीच में पंजाल रेंज पड़ता है, जहां आतंकियों का बसेरा है।

नेशनल हाईवे 

इसलिए सीमा पार बैठे आतंकी को हथियार भेजना या हमला करना आसान होता है।

सीमा पार बैठे आतंकी