मन्नत से पहले कहां रहते थे Shahrukh Khan

Image Source: Instagram

Date-25-03-2025

बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपने आलीशान घर मन्नत के लिए भी जाने जाते हैं।

शाहरुख खान

शाहरुख खान के मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ बताई जाती है। यह एक्टर का लग्जरी आशियाना है।

मन्नत

करीब 27000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ 6 फ्लोर का आलीशान बंगला है।

आलीशान घर

शाहरुख के घर में जिम स्विमिंग पूल, मूवी थियेटर सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं।

सुविधाएं

लेकिन शाहरुख खान मन्नत से पहले कहां रहते थे इसके बारे में कम लोग जानते हैं।

मन्नत से पहले घर

मन्नत से पहले शाहरुख खान बांद्रा में श्री अमृत नाम की बिल्डिंग के सातवें माले पर रहते थे।

कहां रहते थे शाहरुख

शाहरुख खान और गौरी खान बांद्रा में दो बीएचके फ्लैट में रहते हैं। जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है।

टू बीएचके

साल 2001 में शाहरुख खान ने मन्नत खरीदने के बाद इस फ्लैट को किराए पर दे दिया था।

किराए पर दिया फ्लैट

किस भाषा में कमेंट्री सुनना पसंद करते हैं MS Dhoni, जानें