बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख बेहतरीन एक्टिंग के अलावा अपने आलीशान घर मन्नत के लिए भी जाने जाते हैं।
शाहरुख खान के मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ बताई जाती है। यह एक्टर का लग्जरी आशियाना है।
करीब 27000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ 6 फ्लोर का आलीशान बंगला है।
शाहरुख के घर में जिम स्विमिंग पूल, मूवी थियेटर सहित कई सुविधाएं मौजूद हैं।
लेकिन शाहरुख खान मन्नत से पहले कहां रहते थे इसके बारे में कम लोग जानते हैं।
मन्नत से पहले शाहरुख खान बांद्रा में श्री अमृत नाम की बिल्डिंग के सातवें माले पर रहते थे।
शाहरुख खान और गौरी खान बांद्रा में दो बीएचके फ्लैट में रहते हैं। जिसके बारे में उन्होंने खुद बताया है।
साल 2001 में शाहरुख खान ने मन्नत खरीदने के बाद इस फ्लैट को किराए पर दे दिया था।