'एक हजारों में मेरी बहना' और 'जमाई राजा' जैसे सीरियल से पहचान बना चुकी निया शर्मा को उनकी एक्टिंग से ज्यादा लोग उन्हें उनकी रिवीलिंग ड्रेस और बोल्ड लुक की वजह से जानते हैं।

Caption: Instagram

टीवी ऐक्ट्रेस श्वेता तिवारी की उम्र भले ही बढ़ रही हो, लेकिन उनकी हॉटनेस कम होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में श्वेता ने अपने इंस्टा अकाउंट पर काफी बोल्ड फोटोज शेयर कर हंगामा मचा दिया।

Caption: Instagram

छोटे पर्दे पर अक्षरा बनकर लोगों के दिलों में राज करने वाली हिना खान अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपने सोशल अकाउंट पर बोल्ड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Caption: Instagram

'क्या होगा निम्मो का' सीरियल से लाइमलाइट में आने वाली संजीदा शेख असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। संजीदा अक्सर अपनी बोल्ड लुक की और हॉट तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Caption: Instagram

बोल्डनेस की बात आती है तो जेनिफर विंगेट भी किसी से कम नहीं है। कई घरेलू सीरियल में काम कर चुकीं जेनिफर असल जिंदगी में काफी बोल्ड हैं। देखिए एक्ट्रेस की इस तस्वीर को..

Caption: Instagram

'आश्रम' वेब सीरीज में अपने हुस्न के जलवे बिखेरने वाली बबीता यानी कि त्रिधा चौधरी सीरियल दहलीज से लाइमलाइट में आ गई। इस सीरियल में सिंपल कपड़े में नजर आने वाली त्रिधा असल जिंदगी में काफी हॉट हैं। इसका अंदाजा आप इस तस्वीर से लगा सकते हैं।

Caption: Instagram

उतरन फेम रश्मि देसाई के जलवों का भी कहना ही क्या.? अगर आपको रश्मि देसाई के हॉट एंड बोल्ड लुक का दीदार करना हो तो उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर आप अपना नैन तृप्त कर सकते हैं।

Caption: Instagram