जब इंटीमेट शूट के दौरान बहक गए ये बॉलीवुड सितारे!

साल 1969 में फिल्म 'अनजाना सफर' की शूटिंग के दौरान मशहूर एक्टर विश्वजीत रेखा को अपनी बांहों में लेकर स्मूच करने लगे। डायरेक्टर ने 15 बार बोलने के बाद भी एक्टर रेखा को किस करते रहे।

Photo: Twitter

फिल्म 'दयावान' के गाने 'आज फिर तुमपे प्यार आया है' की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना अपना नियंत्रण खो बैठे थे। 

Photo: Twitter

साल 1987 में फिल्म 'प्रेम धरम' के लिए विनोद खन्ना को डिंपल के साथ एक इंटीमेट सीन शूट करना था। डायरेक्टर महेश भट्ट के कट-कट कहने के बाद भी वह डिंपल को लगातार किस करते रहे।

Photo: Twitter

फिल्म 'ए जेंटलमैन' की शूटिंग के दौरान एक किसिंग सीन में डायरेक्टर के कट करने के बाद जैकलीन फर्नांडिस और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक-दूसरे से अलग नहीं हो रहे थे।

Photo: Twitter

जया प्रदा के साथ एक रेप सीन की शूटिंग के दौरान दलीप ताहिल बेकाबू हो गए थे, लेकिन जैसे ही जया प्रदा को इस बात का एहसास हुआ तो उन्होंने दिलीप को थप्पड़ जड़ दिया।

Photo: Twitter

फिल्म फ्लाइंग जट्ट में एक किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज एक-दूसरे में इतने खो गए थे कि उन्हें डायरेक्टर का कट भी नहीं सुनाई दिया।

Photo: Twitter

 2013 में आई फ‍िल्‍म 'आई डोंट लव यू' के एक्‍टर रुसलान मुमताज ने ऐसा आपा खोया कि उन्होंने एक्ट्रेस चेतना पांडे की चेन ही खोल दी।

Photo: Twitter