इन सितारों ने बड़े पर्दे पर खूबसूरत हसीना बनकर दर्शकों के होश उड़ा दिए थे।

1998 में आई फिल्म 'डुप्लीकेट' में शाहरुख खान ने खूबसूरत हसीना बनकर विलेन के पसीने छुड़ा दिए थे।

Caption: Social Media

बॉलीवुड की गोविंदा आंटी ने फिल्म 'आंटी नंबर वन' में फीमेल अवतार लेकर सभी को मदहोश कर दिया था।

Caption: Social Media

क्लासिक फिल्म ‘चाची 420’ में एक औरत की भूमिका निभाकर कमल हासन ने कमाल ही कर दिया था।

Caption: Social Media

फिल्म 'हमशक्ल' में एक्टर सैफ अली खान महिला गेटअप में रितेश देशमुख के साथ जमकर रोमांस करते नजर आए थे।

Caption: Social Media

अक्षय कुमार को फिल्म 'खिलाड़ी' में फीमेल लुक में देख दर्शकों दंग रह गए थे।

Caption: Social Media

परफेक्शनिस्ट आमिर खान फिल्म बाजी में आइटम नंबर करके अपनी साथी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर दी थी। इसके बाद वह विज्ञापन में भी महिला अवतार में नजर आ चुके हैं।

Caption: Social Media

फिल्म 'मिलेंगे मिलेंगे' में स्त्री के भेष में शाहिद कपूर ने बिजलियां गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

Caption: Social Media

रितेश देशमुख भी फिल्म 'अपना सपना मनी मनी', 'हमशक्ल्स' और 'हाउसफुल' में अपने हसीन अंदाज से लोगों को दीवाना बना चुके हैं।

Caption: Social Media

एक्टर श्रेयस तलपड़े का फिल्म 'पेइंग गेस्ट' में स्त्री रूप ने हर किसी को मोहित कर दिया था।

Caption: Social Media

'मेरे अंगने में...' गाने में अमिताभ बच्चन ने महिला के कपड़े पहन डांस किया था, इसके लिए उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी।

Caption: Social Media

'ब्लफ मास्टर' फिल्म में शम्मी कपूर ने महिला परिधान में ऐसा ठुमका लगाया कि देखनेवालों के होश ही उड़ गए। 

Caption: Social Media

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आयुष्मान खुराना भी फीमेल लुक में अपनी कातिलाना अदाएं दिखा चुके हैं।

Caption: Social Media

Caption: Social Media