By - Sonali Jha
Image Source: Instagram
24 जुलाई, 1982 को फिल्म 'कुली' के एक सीन की बेंगलुरु में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ बड़ा हादसा हुआ था।
एक्टर पुनीत इस्सर ने इस सीन में अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारा था, इससे वह स्टील की टेबल पर गिरे और लुढ़कते हुए दूसरी ओर जा गिरे।
कुछ देर बाद टेबल का कोना अमिताभ के पेट में बुरी तरह चुभा है। इससे अमिताभ के पेट की झिल्ली फट चुकी थी।
इसके बाद अमिताभ को निमोनिया भी हो गया। अमिताभ के शरीर में जहर फैलने लगा और खून पतला हो रहा था।
ब्लड डेंसिटी को सुधारने के लिए बेंगलुरु में सेल्स मौजूद नहीं थे और डॉक्टरों ने उन्हें एक तरह से मेडिकली मृत घोषित कर दिया ।
तभी जया चिल्लाई-'मैंने अभी उनके पैर के अंगूठे हिलते देखे हैं, प्लीज कोशिश करते रहिए।
डॉक्टरों ने अमिताभ के पैर की मालिश करनी शुरू की और अचानक एक चमत्कार हुआ, उनके अंदर फिर जान आ गई।
कुछ दिन बाद अमिताभ की सेहत में सुधार हुआ। वो खाने-पीने लगे और कुछ कदम चलने भी लगे, लगातार उनकी सेहत में सुधार होता गया।