जब अमिताभ बच्चन रक्षक बनी थीं जया बच्चन

By - Sonali Jha

Image Source: Instagram

पुराना किस्सा 

24 जुलाई, 1982 को फिल्म 'कुली' के एक सीन की बेंगलुरु में शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन के साथ बड़ा हादसा हुआ था। 

बड़ा हादसा 

एक्टर पुनीत इस्सर ने इस सीन में अमिताभ के मुंह पर घूंसा मारा था, इससे वह स्टील की टेबल पर गिरे और लुढ़कते हुए दूसरी ओर जा गिरे। 

पुनीत इस्सर

कुछ देर बाद टेबल का कोना अमिताभ के पेट में बुरी तरह चुभा है। इससे अमिताभ के पेट की झिल्ली फट चुकी थी। 

अमिताभ का पेट

इसके बाद अमिताभ को निमोनिया भी हो गया। अमिताभ के शरीर में जहर फैलने लगा और खून पतला हो रहा था। 

निमोनिया

ब्लड डेंसिटी को सुधारने के लिए बेंगलुरु में सेल्स मौजूद नहीं थे और डॉक्टरों ने उन्हें एक तरह से मेडिकली मृत घोषित कर दिया ।

ब्लड डेंसिटी

तभी जया चिल्लाई-'मैंने अभी उनके पैर के अंगूठे हिलते देखे हैं, प्लीज कोशिश करते रहिए।

जया चिल्लाई

डॉक्टरों ने अमिताभ के पैर की मालिश करनी शुरू की और अचानक एक चमत्कार हुआ, उनके अंदर फिर जान आ गई। 

चमत्कार

कुछ दिन बाद अमिताभ की सेहत में सुधार हुआ। वो खाने-पीने लगे और कुछ कदम चलने भी लगे, लगातार उनकी सेहत में सुधार होता गया।

अमिताभ की सेहत

मनोरंजन की खबरें