शीतला सातम व्रत कब है? जानिए पूजा विधि, मिलेगी माता शीतला की विशेष कृपा!

शीतला सातम का पर्व शीतला माता को समर्पित है। यह व्रत भाद्रपद पक्ष की सप्तमी तिथि को रखा जाता है।

Photo: Social Media

इस व्रत करने से माता शीतला का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही आपको और आपके परिवार के सदस्यों को बीमारियों से मुक्ति मिलती है।

Photo: Social Media

इस साल शीतला सातम का व्रत 5 सितंबर 2023, मंगलवार को रखा जाएगा, जिसका शुभ समय दोपहर 3:46 बजे से शाम 6:28 बजे तक रहेगा।

Photo: Social Media

मान्यता है कि इस व्रत को करने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और माता शीतला अपने भक्तों को खसरा और चेचक जैसी बीमारियों से बचाती हैं।

Photo: Social Media

शीतला सातम से एक दिन पहले ही पूरा भोजन तैयार कर लें। इस दिन केवल ठंडा भोजन किया जाता है और शीतला माता को ठंडी चीजों का ही भोग लगाया जाता है।

Photo: Social Media

शीतला सातम व्रत वाले दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें, व्रत का अनुष्ठान करें, शीतला माता की मूर्ति स्थापित करें। फिर पूरे दिन व्रत करें और शाम को ठंडा भोजन करें।

Photo: Social Media

मान्यता है कि शीतला माता का व्रत करने से खराब स्वास्थ्य को ठीक करने में मदद मिलती है और अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिलता है।  

Photo: Social Media