बॉलीवुड के वो नायक जिनकी खलनायकी से हीरो के छूट गए पसीने

'एनिमल' में रणबीर कपूर के अपोजिट विलेन बने बॉबी देओल का फिल्म के ट्रेलर में एक्टिंग और लुक देख दर्शक इंप्रेस हो गए हैं।

Photo: Social Media

इमरान हाशमी हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' में विलेन के किरदार में नजर आए हैं।

Photo: Social Media

इस फिल्म में उनकी एक्टिंग सलमान खान पर भारी पड़ती नजर आई।

Photo: Social Media

2006 में विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओमकारा' में सैफ अली खान की गैंगस्टर लंगड़ा त्यागी के नेगेटिव रोल ने दर्शकों को हैरान कर दिया।

Photo: Social Media

इसके अलावा सैफ अली खान फिल्म 'रंगून' और 'तान्हाजी' में भी नेगेटिव किरदार निभा चुके हैं।

Photo: Social Media

संजय दत्त अब विलेन का किरदार निभाते ज्यादा नजर आते हैं।

Photo: Social Media

बाबा ने 'खलनायक' से लेकर 'वास्तव', 'मुसाफिर', 'अग्निपथ' और साउथ फिल्म 'केजीएफ 2' में भी नकारात्मक भूमिका निभाई।  

Photo: Social Media

अर्जुन कपूर जल्द ही अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम अगेन' में विलेन के रोल में नजर आएंगे।

Photo: Social Media

इस लिस्ट में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान भी शामिल हैं।

Photo: Social Media

'डर', 'बाजीगर', 'अंजाम' जैसी फिल्मों में खलनायक बनने के बाद भी शाहरुख फिल्मों के केंद्र बिंदु बने रहे।

Photo: Social Media

फिल्म 'पद्मावत' में एक्टर रणवीर सिंह को खूंखार विलेन के किरदार में देखकर लोग भी हैरान रह गए थे।

Photo: Social Media

अक्षय कुमार ने 'अजनबी', 'ब्लू', 'खिलाड़ी 420', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2' और '2.0' जैसी फिल्मों में भी खूंखार विलेन का किरदार निभाया है।

Photo: Social Media

अजय देवगन ने फिल्म खाकी में विलेन का रोल निभा कर अक्षय कुमार की बोलती बंद कर दी थी।

Photo: Social Media

बॉलीवुड में हीरो के विलेन बनने का चलन नया नहीं है।

Photo: Social Media

अभिनेता राज बब्बर दर्जनों फिल्मों में खूंखार विलेन का रोल निभा चुके हैं।

Photo: Social Media

धर्मेंद्र ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में फिल्म 'आई मिलन की बेला' में विलेन का किरदार निभा चुके हैं।

Photo: Social Media

विनोद खन्ना ने साल 1968 में अपनी डेब्यू फिल्म 'मन का मीत' में विलेन की भूमिका निभाई थी।

Photo: Social Media