WhatsApp यूजर्स को जल्द मिलेगा ये खास फीचर, पहले से ज्यादा होगा सिक्योर 

यूजर्स की प्राइवेसी को और मजबूत बनाने के लिए WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है।

Photo: Freepic

नए फीचर की मदद से व्हाट्सएप अकाउंट के गलत इस्तेमाल को रोका जा सकेगा।

Photo: Freepic

फिलहाल यह फीचर अभी बीटा टेस्टिंग में है, जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Photo: Freepic

रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp एक ईमेल वेरिफिकेशन फीचर पर काम कर रहा है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने अकाउंट को सुरक्षित रख पाएंगे।

Photo: Freepic

रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि ईमेल एड्रेस किसी भी यूजर्स को दिखाई नहीं देगा। इसके अलावा व्हाट्सएप अपने UI में भी बदलाव करने की योजना बना रहा है।

Photo: Freepic

WhatsApp के यूजर इंटरफेस (UI) डिजाइन में बदलाव कर रहा है, जो बिल्कुल नया लुक और फील देगा।

Photo: Freepic

मेटा के मैसेजिंग ऐप के नवीनतम बीटा संस्करण से संकेत मिलता है कि इस बार ऐप का हरा रंग हटाया जा सकता है।

Photo: Freepic

WaBetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट साझा किया है, जिसमें दिखाया गया है कि WhatsApp मैसेजिंग ऐप के यूआई में बदलाव करेगा।

Photo: Freepic

इसके अलावा कंपनी चैट, स्टेटस और कॉलिंग जैसे टैब को WhatsApp में नीचे की तरफ ट्रांसफर कर सकती है।

Photo: Freepic