WhatsApp के नए फीचर्स से पुराने मैसेज ढूंढना हुआ आसान, जानें कैसे?
यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर नए बदलाव करता रहता है।
Photo: istock
WhatsApp एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें यूजर्स तारीख के हिसाब से पुराने मैसेज सर्च कर सकेंगे।
Photo: istock
अगर आपको कोई कीवर्ड नहीं पता तो मैसेज सर्च करना काफी मुश्किल हो जाता है।
Photo: istock
हालांकि इस नए फीचर के आने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होगी।
Photo: istock
मेटा ने इसका समाधान ढूंढ लिया है, यूजर्स के लिए नया फीचर पुराने संदेशों को तारीख के अनुसार देखने की सुविधा देगा।
Photo: istock
इस फीचर का फिलहाल व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन पर परीक्षण किया जा रहा है।
Photo: istock
इस फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन 2.2348.50 पर देखा जा सकता है।
Photo: istock
व्हाट्सएप बीटा अपडेट के साथ, कुछ बीटा टेस्टर इस सुविधा का उपयोग अपने चैट और ग्रुप में कर सकते हैं।
Photo: istock
अगर आप भी देखना चाहते हैं कि आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं तो आप इसे अपने चैट बॉक्स में चेक कर सकते हैं।
Photo: istock
Watch More Story