WhatsApp ने लॉन्च किए जबरदस्त फीचर्स, मैसेजिंग से लेकर शॉपिंग तक सब उपलब्ध
ई 'Search for Business' फीचर यूजर को एक ब्रांड की खोज करने की अनुमति देती है जैसे वे इसे ई-कॉमर्स ब्रांडों पर करते हैं।
Photo: Social Media
WhatsApp पर अब डेबिट-क्रेडिट कार्ड पेमेंट का भी सपोर्ट मिलेगा। इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप पे का मुकाबला सीधा PhonePe, Google Pay, Paytm से होगा।
Photo: Social Media
WhatsApp का ये नया फीचर UPI ऐप्स सहित अन्य पेमेंट मेथड को भी सपोर्ट करेगा, इससे लोगों को वॉट्सऐप चैट के अंदर ही शॉपिंग, पेमेंट करना और भी आसान हो जाएगा।
Photo: Social Media
मेटा वेरिफिकेशन सर्विस अभी तक केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर थी। लेकिन WhatsApp भी ये नए सर्विस लेकर आया है, इससे यूजर्स की आपके बिजनेस के प्रति विश्वसनीयता भी बढ़ाती है।
Photo: Social Media
सबसे पहले WhatsApp को अपडेट करें, अब Updates Tab पर टैप करें, फिर आपको Channels ऑप्शन दिखेगा, इसके + आइकन पर टैप करें। अब Find Channels और New Channel में से आप New Channel ऑप्शन पर टैप करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें Continue ऑप्शन पर टैप करना होगा।