छोटे बिजनेसमैन के लिए WhatsApp जल्द ला रहा है बेहतरीन फीचर
व्हाट्सएप का नया फीचर छोटे बिजनेस यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
Photo: istock
फिलहाल व्हाट्सएप ने इस फीचर को एंड्रॉइड वर्जन के बीटा यूजर्स के लिए पेश किया है।
Photo: istock
इस फीचर के जारी होने के बाद व्हाट्सएप पर यूजर्स अपने ग्राहकों के साथ Cloud API के जरिए बिल्कुल मुफ्त में सुरक्षित बातचीत कर सकेंगे।
Photo: istock
व्हाट्सएप ने हाल ही में घोषणा की थी कि यूजर्स का चैट डेटा अधिकतम 15 जीबी तक मुफ्त में गूगल ड्राइव में सेव किया जा सकता है।
Photo: istock
गूगल ड्राइव का 15 जीबी फ्री स्पेस खत्म होने के बाद यूजर्स को अपनी व्हाट्सएप चैट को सेव करने के लिए क्लाउड सेवाएं खरीदनी होंगी।
Photo: istock
व्हाट्सएप में आने वाला यह नया फीचर यानी क्लाउड एपीआई छोटे व्यापारियों को अपनी चैट बनाए रखने में मदद करेगा।
Photo: istock
इसके लिए उन्हें कोई फीस नहीं देनी होगी और इससे उनके बिजनेस को फायदा हो सकता है।
Photo: istock
Watch More Story