WhatsApp का नया स्मार्ट फीचर, अब Chat को आसानी से कर सकेंगे Lock

व्हाट्सएप पर यूजर्स की प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए चैट लॉक फीचर जारी किया गया है।

Photo: istock

इसके जरिए यूजर्स अपनी सबसे निजी चैट को एक अलग फोल्डर में ट्रांसफर कर पाएंगे।

Photo: istock

इस चैट को देखने या खोलने के लिए केवल उनके डिवाइस पासवर्ड, बायोमेट्रिक या फिंगरप्रिंट जैसे पासवर्ड ही उपयोगी होंगे।

Photo: istock

WhatsApp chat lock के लिए अपने iOS या Android डिवाइस पर व्हाट्सएप ऐप को ओपन करें।

Photo: istock

लॉक चैट फीचर के लिए पहले व्हाट्सएप को अपडेट कर लें।

Photo: istock

इसके बाद ऐप को ओपन करके उस स्पेशल चैट पर जाएं जिसे लॉक करना चाहते हैं।

Photo: istock

इसके बाद उस चैट की प्रोफाइल या कॉन्टेक्ट पर क्लिक करें।

Photo: istock

इसके मेन्यू या ऑप्शन पर जाएं यहां आपको ‘chat lock’ का ऑप्शन शो होगा, उस पर क्लिक करें।

Photo: istock

इसके बाद पासवर्ड के जरिए आप चैट को लॉक कर सकते हैं।

Photo: istock