File Photo

कंपनी बीटा टेस्टर्स के लिए फॉरवर्डेड मैसेज फीचर रोल आउट कर रही है। Google Play Store से एंड्रॉइड 2.23.8.22 के लिए व्हाट्सएप बिटा इंस्टॉल पर दिखाई दिया।

File Photo

 व्हाट्सएप फोटो, वीडियो और जीआईएफ और डाक्यूमेंट्स के साथ डिटेल्स लिखने की सुविधा ला रहा है।

File Photo

मेटा के स्वामित्व वाला व्हाट्सएप कॉल टैब फीचर को एप डेस्कटॉप पर ला सकता है।

File Photo

यूज़र्स व्हाट्सएप कॉल डेटा को मोबाइल और वेब एप्लिकेशन के साथ ट्रैक कर सकते हैं।

File Photo

यह फीचर व्यू-वन्स फीचर की तरह ही होगा। टेक्स्ट फीचर के कारण व्यू रोल आउट हो जाएगा। यह फीचर यूजर्स के मैसेज को प्राइवेट और सिक्योर रखने में मदद करेगा।

File Photo

फिलहाल इस फीचर पर काम किया जा रहा है और जल्द ही इसे बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किया जा सकता है।

File Photo

यह सुविधा यूज़र्स को व्हाट्सएप कॉल के दौरान अन्य एप्लिकेशन का उपयोग करने की अनुमति देती है।