By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
इतिहास में कई लड़ाइयां लड़ी गई हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। यह लड़ाइयां सालों साल तक चलती रहती हैं।
Image Source:Freepik
किसी भी दो देशों के बीच युद्ध होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिससे दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ता है।
Image Source:Freepik
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूरोप के दो देशों के बीच भीषण युद्ध की वजह से एक कुत्ता था। जिसमें कई लोगों की जान गई।
Image Source:Freepik
दरअसल साल 1925 के आसपास ग्रीस जो यूनान देश था और बुल्गारिया के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ था।
Image Source:Freepik
इस तनातनी के माहौल की वजह से एक कुत्ता युद्ध की वजह बन गया और दोनों देश एक दूसरे से भिड़ गए।
Image Source:Freepik
ग्रीस के एक कुत्ते ने गलती से मैसेडोनिया की सीमा को पार कर लिया था। जिसको पकड़ने उसका मालिक भी सीमा क्रॉस कर गया।
Image Source:Freepik
उस समय मैसिडोनिया की सीमा की सुरक्षा बुल्गारिया के सैनिक करते थे। सीमा क्रॉस करते व्यक्ति को देख उन्होंने गोली मार दी।
Image Source:Freepik
इसके चलते दोनों के देश के बीच तनाव बढ़ गया और ग्रीस की सरकार ने बुल्गारिया की सीमा पर हमला कर दिया।
Image Source:Freepik