कुत्ते की वजह से इन देशों में हुआ था भीषण युद्ध

4th May 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

इतिहास में कई लड़ाइयां लड़ी गई हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोग जानते हैं। यह लड़ाइयां सालों साल तक चलती रहती हैं।

युद्ध

Image Source:Freepik

किसी भी दो देशों के बीच युद्ध होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिससे दोनों को ही नुकसान उठाना पड़ता है।

युद्ध में नुकसान

Image Source:Freepik

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूरोप के दो देशों के बीच भीषण युद्ध की वजह से एक कुत्ता था। जिसमें कई लोगों की जान गई।

अजीब कारण

Image Source:Freepik

दरअसल साल 1925 के आसपास ग्रीस जो यूनान देश था और बुल्गारिया के बीच तनातनी का माहौल बना हुआ था।

तनातनी का माहौल

Image Source:Freepik

इस तनातनी के माहौल की वजह से एक कुत्ता युद्ध की वजह बन गया और दोनों देश एक दूसरे से भिड़ गए।

कुत्ता बना युद्ध का कारण

Image Source:Freepik

ग्रीस के एक कुत्ते ने गलती से मैसेडोनिया की सीमा को पार कर लिया था। जिसको पकड़ने उसका मालिक भी सीमा क्रॉस कर गया।

सीमा पार 

Image Source:Freepik

उस समय मैसिडोनिया की सीमा की सुरक्षा बुल्गारिया के सैनिक करते थे। सीमा क्रॉस करते व्यक्ति को देख उन्होंने गोली मार दी।

सैनिक को मारी गोली

Image Source:Freepik

इसके चलते दोनों के देश के बीच तनाव बढ़ गया और ग्रीस की सरकार ने बुल्गारिया की सीमा पर हमला कर दिया।

देशों के बीच हुआ युद्ध

Image Source:Freepik