By: Preeti Sharma
NavBharat Live Desk
हर साल की तरह इस बार भी रक्षाबंधन सावन पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा।
All Source: Freepik
भाई बहन के रिश्ता को मजबूत बनाने वाला यह त्योहार इस बार 9 अगस्त को है।
इस दिन आप अपनी बहन को पैसे देने की जगह कुछ यूनिक गिफ्ट दे सकते हैं।
लड़कियों को ज्वेलरी का काफी शौक होता है ऐसे में आप बहन को ये गिफ्ट कर सकते हैं।
कपड़े चाहे कितने भी हो लड़कियों के लिए कम ही होते हैं। ये बेस्ट गिफ्ट रहेगा।
इन दिनों लबुबू डॉल का काफी ट्रेंड में है तो आप इसको भी गिफ्ट कर सकते हैं।
पर्सनलाइज्ड मग या कुशन कवर बहन को काफी पसंद आ सकता है।
राखी पर बहन को डिजाइनर वॉच गिफ्ट करना भी अच्छा आइडिया रहेगा।