गणेश चतुर्थी पर गलती से चांद दिख जाए तो क्या करें

By: Deepika Pal

NavBharat Live Desk

देशभर में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त से शुरू होने वाला है। यह उत्सव 10 दिनों तक जारी रहेगा।

गणेश चतुर्थी

All Source:Freepik

गणेश चतुर्थी पर चंद्रमा को नहीं देखने की मान्यता है। चंद्रमा नहीं देखने के पीछे पौराणिक कथा है तो उपाय भी बताए गए है।

चंद्र दर्शन

 एक बार चंद्रमा ने भगवान श्री गणेश का उपहास उड़ाया था। जिसके बाद भगवान ने चंद्रमा को काले होने का श्राप दे दिया था। 

पौराणिक कथा

 गणेश जी ने कहा था कि, जो लोग चुतर्थी के मौके पर चांद को देखेंगे उन्हें बेवजह कलंक का सामना करना पड़ेगा।

कलंक का सामना

गणेश चतुर्थी के दिन गलती से चंद्र दर्शन हो जाए तो व्रत रखें। ऐसा करने से दोष सारे दूर होते है।

व्रत रखें

"ॐ सुकुमारक मा रोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः" मंत्र का जाप करने से भी इस दोष से मुक्ति पाई जा सकती है।

मंत्र का जाप

"स्यमंतक मणि" की कथा सुनने से भी इस दोष का निवारण होता है। 

कथा का श्रवण

 यदि गलती से चांद दिख जाए तो चंद्रमा को अर्घ्य देना भी एक उपाय है।

अर्घ्य दें

हरतालिका तीज पर रात्रि जागरण न करें तो क्या होगा