क्या है मोदी कैबिनेट की 'विश्वकर्मा योजना', 13 हजार करोड़ की इस स्कीम का किसे होगा फायदा!

Photo: Social Media

इस स्कीम का पूरा नाम 'पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना' या 'पीएम विकास योजना' है। इसका एलान आम बजट 2023 में किया गया था।

Photo: Social Media

'विश्वकर्मा योजना' 17 सितंबर, 2023 को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर शुरू की जाएगी।

Photo: Social Media

यह योजना 13 से 15 हजार करोड़ रुपये की है और इससे 30 लाख पारंपरिक कारीगरों को लाभ होगा।

Photo: Social Media

इनमें लोहार, कुम्हार, राज मिस्त्री, धोबी, नाई, फूल का काम करने वाले, मछली का जाल बुनने वाले, ताला-चाबी बनाने वाले, मूर्तिकार आदि शामिल हैं।

Photo: Social Media

इस योजना के तहत उपकरणों की खरीद में भी मदद की जाएगी। इसका लाभ कोर्स को करने वालों को मानदेय भी मिलेगा।

Photo: Social Media

इसके तहत दो प्रकार का कौशल विकास कार्यक्रम होगा, जिसमें पहला 'बेसिक' और दूसरा 'एडवांस' होगा।

Photo: Social Media

इस योजना के तहत प्रथम चरण में एक लाख रुपये का तक कर्ज दिया जाएगा, जिस पर रियायती ब्याज अधिकतम पांच प्रतिशत देय होगा।

Photo: Social Media

यह योजना सबसे ज्यादा अनुसूचित जाति, ओबीसी, महिलाएं और कमजोर वर्ग को लाभ पहुंचाएगी।

Photo: Social Media

इसके जरिए सरकार का प्रयास कारीगरों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ ही उन्हें घरेलू और वैश्विक बाजार से जोड़ना है।