By - Simran Singh

Image Source: Freepik

रुतबा

रूस समेत कई देश नई करंसी लाकर अमेरिकी डॉलर के रुतबे को कम करने की कोशिश में हैं।

एक डॉलर की भारतीय रुपए के मुताबिक 84.12 रुपए है।

भारत में डॉलर

अमेरिका का 100 डॉलर भारत में कितने का होगा। 

100 डॉलर

भारत में 100 डॉलर की कीमत 8412 रुपए है।

कीमत

अमेरिकी डॉलर को दुनिया की पावरफुल करंसी में गिना जाता है। 

पावरफुल मुद्रा

जब अमेरिका में डॉलर की व्‍यवस्‍था नहीं था जब यहां सामान का लेन-देन करके व्‍यवस्‍था चलती थी।

नहीं था अमेरिका का डॉलर

अमेरिकी करंसी से पहले सामान खरीदने के लिए किसी चीज, तम्‍बाकू के पत्‍ते, शेल्‍स या जमीन के टुकड़े देकर चीजें खरीदी जाती थीं।

लेन-देन

चीजों के लेन-देन या व्यापार के लिए सोने या फिर चांदी देकर भुगतान किया जाता था। बाद में करंसी से ये होने लगा।

भुगतान

इस हैक से गंदे स्टील के नल होंगे साफ