नारियल के छिलके नहीं होते बेकार, जान लें इन्हें इस्तेमाल करने के तरीके

Written By: Preeti Sharma

Source: Freepik

हिंदू धर्म में नारियल पूजा-पाठ में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा नारियल से लोग तरह-तरह के डिशेज भी बनाते हैं।

नारियल

नारियल का इस्तेमाल करने के बाद लोग उसके छिलके को अक्सर फेंस देते हैं। लेकिन ये छिलके बहुत काम के होते हैं।

नारियल के छिलके

बेकार समझकर फेंक दिए जाने वाले ये छिलके कई तरह से काम में लिए जा सकते हैं। आइए, जानते हैं उन्हें दोबारा कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

कैसे करें इस्तेमाल

नारियल के छिलकों को खाद की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है और वह हरे-भरे रहते हैं।

खाद बनाएं

नारियल से खाद बनाने के लिए सबसे पहले छिलके को पीस लें और अब इन्हें पौधों में डाल दें। इस तरह पौधे स्वस्थ रहेंगे।

इस तरह बनाएं खाद

कहा जाता है कि अगर कहीं चोट लगती है तो इसके छिलके पीसकर हल्दी में मिलाकर लगाने से काफी आराम मिल सकता है।

मिलता है आराम

छिलकों का बारीक पाउडर बनाकर दांतों पर मसाज करने से पीलेपन से छुटकारा मिल सकता है। इससे दांत साफ हो सकते हैं।

दांत को चमकाए

बर्तनों की चिकनाई को हटाने के लिए नारियल के छिलके का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

चिकनाई दूर करे