By - Preeti Sharma

Image Source: Instagram

विराट कोहली को

प्यार से चीकू क्यों बुलाते हैं? जानें

भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लोग किंग कोहली कहकर बुलाते हैं।

विराट कोहली

भारत के फेमस क्रिकेटर विराट कोहली को हर कोई जानता है उन्होंने कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

क्रिकेटर

लेकिन क्या आप जानते हैं उन्हें फैंस प्यार से चीकू नाम से भी बुलाते हैं।

निकनेम

विराट कोहली जब घरेलू क्रिकेट खेला करते थे तो उस समय उनका हेयर स्टाइल कुछ ऐसा था कि वह चीकू की तरह दिखते थे।

कैसे पड़ा नाम

किंग कोहली ने एक इंटरव्यू में बताया था कि बाल कटवाने की वजह से उनके कोच अजीत चौधरी को वह चीकू की तरह लगते थे।

कोच ने दिया नाम

चीकू चंपक कॉमिक का एक कैरेक्टर का नाम भी था जिसकी तरह विराट कोहली दिख रहे थे।

कॉमिक कैरेक्टर

जिसके बाद से उनका यह निकनेम काफी फेमस हो गया। एमएस धोनी भी उन्हें चीकू कहकर बुलाते थे।

फेमस हुआ नाम

भारत के इन मंदिरों में चढ़ता है करोड़ों का चढ़ावा, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल