पीएम नरेंद्र मोदी आज अयोध्या आ रहे हैं। अयोध्या के नए एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

अयोध्या धाम की डिजाइन वास्तुकला नागर शैली में है।

स्टेशन में दो शिखर होंगे, ये जानकी मंदिर से प्रेरित है।

बिजली का इस्तेमाल कम होगा। प्राकृतिक लाइट के लिए खुला स्पेश होगा।

मुकुट जैसी आकृति भगवान राम के ताज से प्रेरित है।

स्टेशन के एंट्री गेट के पास केंद्र में चक्र जैसी आकृति है।

अयोध्या के नए रेलवे स्टेशन का पूरा नाम अयोध्या धाम जंक्शन है।

Watch More Story