By - Nikki Rai
Image Source: Instagram
प्रभास भले ही साउथ सुपरस्टार हों, लेकिन उनसे जुड़ी कई बातें ऐसी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। बहुत से लोग उनका असली नाम नहीं जानते।
प्रभास 23 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। एक्टर अब 44 साल हो जाएंगे। कई साउथ और पैन इंडिया फिल्मों से शोहरत बटोरने वाले प्रभास से जुड़ी कई बातें आप नहीं जानते होंगे।
प्रभास पॉपुलर फिल्म मेकर यू. सूर्यनारायण राजू के बेटे हैं। उनका असली नाम उप्पलापति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है।
सभी को लगता है कि प्रभास ने फिल्म 'साहो' के साथ बॉलीवुड में कदम रखा है, लेकिन ऐसा नहीं है।
प्रभास ने सोनाक्षी सिन्हा और अजय देवगन की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' में एक कैमियो किया था। वे इस फिल्म के गाने 'मस्त पंजाबी' में सोनाक्षी के साथ झूमते दिख थे।
एक्टिंग में अपना जलवा बिखेरने वाले प्रभास पहले एक्टर नहीं बनना चाहते थे। बहुत कम लोग जानते हैं कि वे अपना खुद का होटल का बिजनेस करना चाहते थे।
प्रभास खाने के बहुत शौकीन हैं। इसीलिए उनका सपना होटेलियर बनना था। बॉलीवुड बबल की मानें तो उनकी पसंदीदा डिश चिकन बिरयानी है।
फूड लवर होने के साथ-साथ प्रभास को ट्रैवल करना भी बहुत पसंद है। रिपोर्ट की मानें तो वे अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले विदेश जाते हैं।