By - Shiwani Mishra
Image Source: social media
भूल भुलैया 3 हॉरर-कॉमेडी है। मूवी मजा और डर दोनों है। इसके साथ ही पाकिस्तान की जनता ने इसे 7वें नंबर पर सर्च किया है।
एनिमल रणबीर कपूर की एक्शन और इमोशन्स से भरी मजेदार फिल्म है, और ये तीसरे नंबर पर है।
6th no.पर इश्क मुर्शिद है। ये प्यार और जज्बातों से भरी कहानी है, जो लोगों के दिलों को छू जाएगी।
मिर्जापुर सीजन 3 चौथे नंबर की मोस्ट सर्च किए जाने वाला शो है। ये पावर, बदले और ड्रामा से भरपूर इस हिट वेब सीरीज का 3rd part है।
हॉरर और कॉमेडी का जबरदस्त कॉम्बिनेशन है स्त्री 2, मूवी ने दर्शकों को हंसाया और डराया भी। ये 5वें नंबर पर है।
इसके साथ ही 12वीं फेल मेहनत और संघर्ष की प्रेरणादायक कहानी है और ये दूसरे नंबर पर है।
हीरामंडी 1940 के दौर में कोठों और महिलाओं की जिंदगी पर आधारित है। इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।