By - Simran Singh
Image Source: Freepik
पहले तीन अक्षर ABC से लेकर ZZZ तक के हो सकते हैं।
पैन कार्ड का चौथा अक्षर पैन धारक को पहचानने के लिए होता है।
‘P’ अक्षर इंडिविजुअल के लिए होता है।
‘C’ अक्षर कंपनी जैसे टाटा, बिड़ला।
‘H’ अक्षर हिंदू होने का संकेत देता है।
पांचवां अक्षर कार्ड धारक के अंतिम नाम का पहला अक्षर होता है।
अंतिम चार अंक 0001 से 9999 के बीच होते हैं।
अंतिम अक्षर एक चेक डिजिट होता है, जो पहचान के लिए बनाया जाता है।