By - Simran Singh
Image Source: Freepik
ऐसे में क्या आप जानते है तम्बाकू से बनने वाली सिगरेट का हिंदी में क्या नाम होता है।
कई लोगों को लगता है कि सिगरेट को हिंदी में बीड़ी कहते है।
लेकिन सिगरेट को हिंदी में बीड़ी नहीं, बल्कि धूम्रपान दंडिका कहा जाता है।
सिगरेट का आविष्कार आविष्कार 17वीं सदी में देश में ही हुआ था।
1930 के बाद ये बिजनेस बना और करीब 30 लाख लोग इसको बनाते है।