By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

कौन-सी आदत आपके पार्टनर को बनाती है रेड या ग्रीन फ्लैग

आजकल के दौर में रेड और ग्रीन फ्लैग में रिश्तों को बांट दिया गया है। जो अच्छी और बुरी आदतों को दिखाता है।

रेड और ग्रीन फ्लैग

आपके पार्टनर की कुछ आदतें उसे रेड या ग्रीन फ्लैग की कैटेगरी में बांट सकती हैं।

आदतें

अगर आपका पार्टनर बाहरी लोगों की बातें कम सुनता है और एक दूसरे से आप अच्छे से संवाद करते हैं तो यह ग्रीन फ्लैग के दायरे में आता है।

बाहरी लोगों की सुनना

जिन लोगों के बीच दूसरे की बात सुनने पर लड़ाई हो जाती है उस तरह का पार्टनर रेड फ्लैग के दायरे में आता है।

दूसरों की सुनना

अगर कोई भी रिश्ता किसी एक की वजह से चल रहा है, तो वह रेड फ्लैग के दायरे में शामिल है।

रेड फ्लैग

जब रिश्ता दोनों तरफ से निभाया जाता है तभी वह ज्यादा समय तक चल पाता है।

रिश्ता निभाना

अगर आपका पार्टनर आपके साथ भविष्य देखता है तो यह ग्रीन फ्लैग का संकेत है।

ग्रीन फ्लैग

जबकि रेड फ्लैग वाले लोग अपने मतलब के अनुसार आपको इस्तेमाल करते हैं और चले जाते हैं।

करते हैं इस्तेमाल

इस इमारत को कहते हैं गरीबों का ताजमहल, क्या है कारण