By - Preeti Sharma Image Source: Freepik

LOC और LAC में क्या है अंतर, जानें यहां

LOC और LAC  दो महत्वपूर्ण सीमाएं हैं जिनके बारे में सभी जानना चाहिए।

सीमाएं

LOC लाइन ऑफ कंट्रोल है जिसकी लंबाई करीब 776 किमी है। जो भारत और पाकिस्तान को अलग करती है।

क्या है LOC

एलओसी कश्मीर के तीन क्षेत्र आजाद कश्मीर, गिलगित और बलिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे में जम्मू, लद्दाख और कश्मीर घाटी।

सीमा क्षेत्र

एलओसी में भारतीय जवानों को फायरिंग और फेस टू फेस इंटरेक्शन तक का सामना करना पड़ता है।

फायरिंग

LAC को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल कहा जाता है जो करीब 4057 किमी है। यह भारत और चीन की सीमा बनाती है।

क्या है LAC

एलएसी पूर्वी सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिमी लद्दाख, कश्मीर और मध्य उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश से गुजरती है।

कहां से गुजरती है LAC

LAC एक बड़ा खाली क्षेत्र है जिसकी निगरानी भारत और चीन के सैनिक करीब 100 किमी की दूरी पर करते हैं।

निगरानी

इस देश में महिलाओं को खिड़की से झांकने की नहीं है इजाजत