भाई को किस दिशा में बांधनी चाहिए राखी

09 August 2025

By: Preeti Sharma

NavBharat Live Desk

रक्षाबंधन का पवित्र त्योहार भाई बहन के जीवन में मिठास लेकर आता है।

रक्षाबंधन

All Source: Freepik

हर साल यह त्योहार सावन मास की पूर्णिमा तिथि पर मनाया जाता है।

त्योहार

इस दिन राखी बांधते समय सही दिशा और नियम महत्व रखते हैं।

नियम

भाई का राखी बांधते समय मुख हमेशा पश्चिम दिशा में होना चाहिए।

सही दिशा

इस दिन शुभ मुहूर्त पर भाई के दाहिने हाथ की कलाई पर बहन को राखी बांधना चाहिए।

दाहिना हाथ

भाई को राखी बांधते समय तीन गांठ लगाना शुभ माना जाता है।

तीन गांंठ

माना जाता है कि पहली गांठ लंबी आयु, दूसरी स्वयं की लंबी आयु और तीसरी रिश्तों में मिठास के लिए है।

गांठ का अर्थ

मान्यताओं के अनुसार नियम व सही दिशा में राखी बांधने से रिश्ता मजबूत रहता है।

रिश्ता

राखी पर इस फेस पैक से चमकाएं चेहरा