मालदीव कई सालों से भारतीय पर्यटकों के घूमने के ल‍िए बेहद ही खास और पसंदीदा जगह बना हुआ है। 

भारतीयों के बीच ये टूर‍िस्‍ट स्‍पॉट के रूप में लोकप्रिय है। कई बड़ी और नामचीन हस्‍त‍ियां यहां अक्‍सर घूमने जाती रहती हैं। 

मालदीव में यहां का एकांत और यहां की खूबसूरती पर्यटकों को अपनी तरफ खींच लेती है। 

मालदीव में हर रिजॉर्ट पर्यटकों के लिए कुछ खास और अनोखा ट्रीट प्लान करता है जिसके आकर्षण से लोग खींचे चले आते हैं। 

जैसे की यहां के रिजॉर्ट की ट्री टॉप डाइनिंग की सुविधा उपलब्ध जिसमें बांस से बने रेस्टोरेंट को घोंसले का लुक दिया जाता है। 

जिसमें बैठकर लोग खाने के साथ-साथ खूबसूरत नज़ारों का भी लुत्फ ले सकते हैं। यह आकर्षण पर्यटकों को खूब लुभाता है। 

आपको बतादें की हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्षद्वीप दौरे को लेकर मालदीव के एक मंत्री ने मजाक उड़ाया था। 

जिसके बाद भारत में मालदीव का जमकर विरोध होरहा है। और सोशल मीडिया पर भी #boycottmaldives ट्रेंड हो रहा है।